Women Sex With Young Boy in Police Station : थाना में ही कम उम्र के लड़के साथ गंदा काम कर रही थी महिला, गंदा वीडियो हुआ वायरल
Women Sex With Young Boy in Police Station : यूपी के हरदोई के थाने का वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक महिला और कम उम्र का लड़का बाथरुम में संबंध बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक लड़का उनका वीडियो बना रहा है। वीडियो कैसे बना इसकी जांच की जा रही है।
DESK - होटलों में कपल्स की मौज मस्ती वाले कई वीडियो वायरल होते रहे हैं। लेकिन अब थानों में भी यह काम शुरू हो गया है। यूपी के हरदोई से ऐसा ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौकी के बाथरूम के अंदर अपने से छोटे उम्र के लड़के संग महिला रंगरेलियां मनाते नजर आई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक मिलकर रंगरेलियां मना रहे हैं। दूसरा युवक उन दोनों की इस हरकत का वीडियो बना रहा है। दोनों का वीडियो महिला और युवक की जानकारी में बनाया जा रहा था। वीडियो इतना अश्लील है कि दिखाया नहीं जा सकता।
जिले के राघोपुर चौकी का है मामला
पूरा मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र स्थित राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का है। 1.40 मिनट का वायरल वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। यहां एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक बाथरूम में पहुंच गया। दोनों बाथरूम तक कैसे पहुंचे इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है। वीडियो में दोनों रंगरेलियां मना रहे हैं। दूसरे किसी व्यक्ति ने दोनों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि न्यूज4नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो शूट करनेवाले ने बनाया थाने का वीडियो
वीडियो बनाने वाले ने सबसे पहले चौकी का बोर्ड दिखाया फिर वह बाथरूम में गया और वहां पर महिला और युवक की हरकतों को मोबाइल में कैद किया। कोतवाल ने इसे पुलिस को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र करार दिया है। दावा किया गया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का यह वीडियो है।
जांच के लिए सौपी जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर थाने का वीडियो वायरल होने को लेकर सवाल ये उठ रहा है कि दोनों पुलिस चौकी के बाथरूम में कैसे पहुंचे? कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा ने चौकी का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट अफसरों को भेजने की बात कही।