UP NEWS - शराब के साथ कलेजी का स्वाद लेना जान पर पड़ा भारी, गले में फंसने से युवक की हुई मौत
UP NEWS - दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान एक युवक ने शराब पीने के बाद कलेजी खा लिया, जो कि उसके गले में अटक गया। जिसके बाद युवक को जबतक अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई।
N4N DESK - शराब के साथ चिकन की कलेजी खाना युवक को भारी पड़ गया, जब गले में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना यूपी के फतेहपुर की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश पासवान पुत्र रामसजीवन के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शराब पीने के बाद खा लिया कच्चा कलेजी
मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के चितौली का है। जहां रामसजीवन शनिवार शाम पूर्वी बाईपास स्थित एक ठेके पर कुछ साथियों संग शराब पीने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार युवक ने साथियों संग मिलकर ठेके से शराब खरीदी। शराब पीने के बाद युवक पास में ही मौजूद एक चिकन की दुकान पर पहुंचा और वहां चिकन की कच्ची कलेजी की खा गया। कलेजी युवक के गले में अटक गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।
युवक की हालत बिगड़ने पर उसके साथी उसको लेकर राजपूतनगर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी फिर फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जमीन बेचकर मिली रकम से दी थी पार्टी
मृतका की पत्नी राजरानी ने बताया कि मृतक पति ने एक जमीन बेची थी, जिससे मिली रकम को लेकर साथियों संग शराब पीने पहुंचा था। मृतका की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।