Road Accident: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर सीएम ने जताई संवेदना, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा...
Road Accident: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई।
देशभर में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सड़क हादसे में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा दी है। ताजा मामला यूपी का है। जहां सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। मामला हरदोई जिले के मल्लावां का है। जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कटरा-बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास हुआ।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार बस कार से टकरा गई जिसके कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौट रही कार में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारी। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया।
इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के लिए बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले में जांच की जा रही है। मल्लावां कोतवाल अनिल सैनी ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार कार में सवार माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउदही गांव निवासी सीमा देवी 40 वर्ष, प्रतिभा 32 वर्ष , प्रतिभा देवी 42 वर्ष, माधौगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरी नगर कुरसठ निवासी रामलली 52 वर्ष और शुभम 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार मल्लावां कोतवाली के बांसा गांव निवासी विमला 40 वर्ष, माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ई निवासी केशव 12 वर्ष, शौर्य 10 वर्ष, अजिग 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।