UP News: क्रिकेट के मैदान में हाथ अजमाएंगे नोएडा के कैदी, अगले महीने से शुरू होगा JPL, जानें पूरी बात
JPL की शुरुआत पहले दिसंबर 2024 में तय की गई थी, लेकिन जेल में बंद किसानों की संख्या अधिक होने के कारण इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया।
UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित लुक्सर जेल में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। जेल प्रशासन जनवरी 2025 से जेल प्रीमियर लीग (JPL) का आयोजन करेगा। इस 20-20 ओवर की क्रिकेट प्रतियोगिता में कैदी अपनी खेल प्रतिभा दिखा सकेंगे। जेल प्रशासन का मानना है कि क्रिकेट जैसे खेल के माध्यम से कैदियों को डिप्रेशन और मानसिक तनाव से बाहर लाने में मदद मिलेगी। इससे उन्हें अपनी दिनचर्या में सुकून और आनंद के पल मिलेंगे।
दिसंबर से जनवरी में क्यों बढ़ा आयोजन?
JPL की शुरुआत पहले दिसंबर 2023 में तय की गई थी, लेकिन जेल में बंद किसानों की संख्या अधिक होने के कारण इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया। किसानों से मिलने के लिए उनके परिवार, राजनीतिक दलों, और अन्य संगठनों का जेल में आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में व्यवधान से बचने और आयोजन को सफल बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया।
2,000 कैदियों की 8 टीमें बनाएंगी रोमांचक मुकाबले
लुक्सर जेल में फिलहाल करीब 2,000 कैदी बंद हैं। JPL के लिए इनमें से आठ टीमें बनाई जाएंगी। प्रत्येक टीम अलग-अलग बैरक के कैदियों की होगी। टूर्नामेंट के दौरान ग्रुप मैच से लेकर क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले तक होंगे।जेल प्रशासन ने बताया कि यह आयोजन कैदियों के लिए मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य सुधार का जरिया बनेगा। क्रिकेट के माध्यम से उन्हें टीम वर्क और अनुशासन का भी अनुभव मिलेगा।
IPL जैसा होगा JPL का फॉर्मेट
JPL को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फॉर्मेट पर आयोजित किया जाएगा। मैदान और पिच तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है और लगभग पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट के लिए जेल प्रशासन और कैदी दोनों उत्साहित हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल से कैदियों को चारदीवारी के भीतर भी बाहर जैसी खुशी और सुकून का अनुभव मिलेगा। यह कदम कैदियों को तनावमुक्त करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में उठाया गया है।