Nishant Kumar : निशांत बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री ! विधानसभा चुनाव के पहले सीएम नीतीश के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा को लेकर कई किस्म दावे किये जाते रहे हैं. इसमें नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर अब एक बड़ा ऐलान देखने को मिला है जो बिहार में खास सियासी संकेत माना जा रहा है.

Nishant Kumar son of Nitish Kumar
Nishant Kumar son of Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nishant Kumar : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ा सवाल यह चल रहा है कि एनडीए की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से बार-बार स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. दूसरी ओर नीतीश कुमार के बेटे निशांत के सियासी पदार्पण को लेकर भी अटकलबाजियों का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर से बड़ा सियासी संकेत देखने को मिला.


नीतीश कुमार की पत्नी और निशांत की माँ मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान निशांत अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. पिता नीतीश कुमार के साथ अपनी मां को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद वे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान निशांत के सियासी पदार्पण को लेकर गई नारे लगाए गए. इसमें 'बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो' नारा भी दिया गया. निशांत कुमार के साथ उमड़ी भीड़ ने 'निशांत भाई जिंदाबाद, बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो; नारा लगाया.


सियासी जानकारों की मानें तो एक प्रकार से जदयू की ओर से निशांत को विधानसभा चुनाव के पहले लॉन्च करने का संकेत है. इस वर्ष के आरंभ से ही कई मौके पर निशांत सार्वजनिक रूप से सक्रिय दिखे हैं. लेकिन जब भी उनसे राजनीति में उतरने, चुनाव लड़ने और बिहार में पिता की जगह लेने के सवाल किए जाते हैं तो वे इसे टाल देते हैं. दूसरी ओर जदयू के कई नेता इस बात पर सहमति जाता चुके हैं निशांत में पूरी काबिलियत है कि वह राजनीति में आयें, जदयू का नेतृत्व करें और पिता की तरह बिहार को आगे बढ़ाने में महत्ती भूमिका निभाएं. इसी क्रम में कल्याण बिगहा में जब अपनी मां की पुण्यतिथि पर निशांत पहुंचे तो वहां बिहार का भविष्य कैसा हो निशांत कुमार जैसा हो नारा लगा.

Nsmch
NIHER


इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्व० मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्य तिथि के अवसर पर मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क, कंकड़बाग जाकर स्व० मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क कंकड़बाग से अपने पैतृक गाँव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुँचकर अपनी धर्मपत्नी स्व० मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपनी माता स्व० परमेश्वरी देवी एवं अपने पिता कविराज स्व० रामलखन सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के पुत्र  निशांत कुमार, बड़े भाई सतीश कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व० मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कल्याण बिगहा स्थित अपने पुश्तैनी गॉव के देवी मंदिर में राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।