UP NEWS: तीन-चार क्विंटल वजन, क्यों मांग रहे सुरक्षा, पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह ने कसा तंज

UP NEWS: तीन-चार क्विंटल वजन, क्यों मांग रहे सुरक्षा, पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह ने कसा तंज

GONDA: गोंडा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्णिया बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए कहा था कि प्रशासन 24 घंटे का मौका दे दे हमें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरी तरह सफाया कर दूंगा। फिर क्या था इसके बाद से पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही है जिसको लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग भी की थी। अब इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रक्रिया दी है।


बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा धमकी मिलने के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब यह एक चलन बन गया है कि विवादास्पद बयान देकर या किसी बड़े नाम का हवाला देकर सुरक्षा की मांग की जाती है। उनका मानना है कि ऐसे बयानों से समाज में नफरत और विभाजन का माहौल पैदा होता है, इसलिए ऐसे लोगों को सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए।


बयान का उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना

बृजभूषण ने सरकार से आग्रह किया कि चाहे वह कोई बाहुबली हो, धार्मिक गुरु हो, राजनेता हो या किसी जाति का नेता हो—अगर उनके बयानों से समाज में द्वेष और अस्थिरता पैदा होती है तो उन्हें सुरक्षा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "यह एक नया फैशन बन गया है कि किसी बड़े व्यक्ति का नाम लो, किसी अंतरराष्ट्रीय अपराधी को लेकर बयान दो, और फिर सरकारी सुरक्षा में घूमो।"


बृजभूषण ने मांग की है कि अगर कोई समाज या धर्म के खिलाफ बयान देकर समाज में तनाव फैलाने का प्रयास करता है तो उसे सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को ऐसे मामलों में कड़े नियम लागू करने चाहिए ताकि बिना कारण सुरक्षा की मांग करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके। सुरक्षा का मुद्दा केवल उन लोगों के लिए होना चाहिए जो समाज और देश के कल्याण के लिए काम करते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बयानबाजी के आधार पर सुरक्षा मांगने का यह नया चलन समाज में एक गलत संदेश देता है।

Editor's Picks