BENGAL CRIME - दोस्त के बार बार फोन मांगने से परेशान छात्र ने लगा दिया पासवर्ड, नाराज दोस्त ने ले ली जान
BENGAL CRIME - बंगाल में फोन का पासवर्ड नहीं बताने को लेकर एक छात्र की उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी को गेम खेलने का शौक था, जिसके लिए वह बारबार दोस्त का फोन मांगता था।
DESK मोबाइल में पासवर्ड लगाने के कारण एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। हत्या उसके ही सबसे अच्छे दोस्तों ने की थी। पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना नक्काशीपाड़ा थाना क्षेत्र के पटिकाबाड़ी की है, जहां एक आम के बगीचे से प्रीतम विश्वास (14) का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने में माहिर है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसके पास मोबाइल नहीं था। उसने प्रीतम के मोबाइल में गेमिंग एप्लिकेशन अपलोड किया था। इसके बाद प्रीतम को भी मोबाइल गेम की लत लग गई थी। आरोप है कि उसका दोस्त गेम खेलने के लिए उससे मोबाइल ले लेता था।
दोस्त द्वारा बार बार फोन मांगे जाने से परेशान होकर प्रीतम ने अपने फोन का पासवर्ड बदल दिया। साथ ही दोस्त को नया पासवर्ड बताने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों में नाराजगी बढ़ गई।
आरोप है कि उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर प्रीतम की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पहले प्रीतम के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। फिर उसका गला घोंटा गया।
घटना के संबंध में कृष्णानगर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने कहा कि प्राथमिक अनुमान है कि मोबाइल गेम के पासवर्ड को लेकर हुए विवाद में स्कूली छात्र की हत्या कर दी गई। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी जारी है।