Babri Masjid - पश्चिम बंगाल में फिर से बनाया जाएगा बाबरी मस्जिद, ममता के विधायक ने किया ऐलान, कहा - निर्माण में पैसे की नहीं होगी परेशानी
यूपी में बाबरी विध्वंस के बाद अब इसके पश्चिम बंगाल में निर्माण की तैयारी है। सीएम ममता के विधायक ने कहा है कि दो एकड़ में बाबरी मस्जिंद का निर्माण किया जाएगा। अगले साल से इस पर काम शुरू होगा।
N4N DESK - बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप लगते रहे हैं। अब उनकी पार्टी टीएमसी के एक विधायक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बंगाल में बाबरी मस्जिद के निर्माण करने की बात कही है। विधायक ने कहा कि अगले साल के अंत तक बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगाष
बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करनेवाले विधायक का नाम हुमांयू कबीर बताया है। विधायक ने कहा कि कहा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में 34 प्रतिशत मुसलमान हैं. उनकी जो भावना है और उनकी जो पश्चिम बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है, जो अधिकार हैं उसके लिए मैं यहां से एक प्रस्ताव रखना चाहता हूं।
पैसे की नहीं होगी समस्या
विधायक ने कहा कि मस्जिद के निर्माण में रुपयों का कोई अभाव नहीं होगा. यहां बेलडांगा में जितने मदरसे हैं. इसके अलावा बहरामपुर इलाके में जितने मदरसे हैं. सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी। इस ट्रस्ट की ओर से छह दिसंबर 2025 के भीतर इसी बेलड़ांगा इलाके में दो एकड़ ज़मीन में बाबरी मस्जिद की स्थापना करेंगे।
खुद एक करोड़ दान देने की घोषणा की
टीएमसी विधायक ने कहा कि बंगाल के मुसलमान सिर ऊंचा कर सारे देश को दिखाएंगे कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया था, उसकी मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में स्थापना की गई है। मैं खुद एक करोड़ रुपया दान करूंगा और मैं कहना चाहता हूं कि आने वाले छह दिसंबर 2025 तक यहीं बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा।