Bihar Weather: बिहार में ठंडी हवाओं के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दिसंबर मध्य से जनवरी तक बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले दिनों में पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
रविवार को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है.पटना सहित बिहार के 16 शहरों के तापमान में गिरावट आई है.सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकता है। इससे यातायात पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. सूबे में शाम छह से आठ बजे के बीच तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस गिर जा रहा है. रात दस बजे के बाद तापमान काफी गिर जा रहा है. सुबह आठ बजे तक खासी ठंड रह रही है.
शनिवार की रात तापमान का पारा लुढ़कना शुरु हो गया. चिकित्सक लोगों को मौसम के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दे रहे हैं. बिहार में सर्दी का सितम महसूस किया जा रहा है. सुबह-सुबह घरों से निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरना शुरू हो जाएगा. इससे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. साथ ही पश्चिमी हवाओं के जोर से प्रदेश में शीतलहर भी चलेगी.