बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather: पछुआ हवा ने पलट दिया बिहारके मौसम का मिजाज, ठंड हुई तेज, इन शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather: पूरे बिहार में तेज पछुआ हवाओं के चलने से मौसम में अचानक बदलाव आया है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है।

Bihar's weather changed

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदल रहा है. सूबे में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगगी है. उत्तर भारत में हो रही बारिश-बर्फबारी का असर राज्य में दिखने लगा है. लोगों ने ठंड़े कपड़े निकाल लिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा के कारण ठंड में इजाफा होने लगा है.  न्यूनतम तापमान का पारा 12 डिग्री तक लुढ़क गया है.  अभी इसमें और गिरावट दर्ज की जा सकती है, ऐसे में इसके 3 डिग्री तक और नीचे आने की संभावना है.

मोतिहारी, सीवान  किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी में कोहरा के कारण लोगों को परेशषानी हो रही है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे में अगले 3 दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही तापमान का पारा  2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क सकता है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होगा.

7/\eबिहार में बीते दिन तापमान में कमी देखी गई. पारा लुढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में तापमान लगातार कम हो रहा है. ऐसे में लोगों को ठंड़ से बचने की सलाह भी चिकित्सक दे रहे हैं.



Editor's Picks