ARA - भोजपुर जिले में तेज रफ्तार के कारण होनेवाली घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात जिले में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
दोनों मृतकों में एक की पहचान बक्सर के नावानगर गांव निवासी नावानगर गांव निवासी उमेश सिंह (48) के रूप में हुई है। जो पेशे से कारोबारी थे। करीब दो साल से पटना में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। दूसरा मृतक पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी मोनू सिंह (28) हैं।
मामला हसन बाजार थाना क्षेत्र के तरारी मोड़ के समीप की है। घटना को लेकर बताया गया कि उमेश सिंह बिक्रमगंज से शिव चर्चा कर वापस पटना लौट रहे थे। वहीं, मोनू सिंह पैसा निकालकर अपने गांव के किराना दुकानदार को पैसा देने के बाद वो विक्रमगंज जा रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक में टक्कर हो गई। घटना के दौरान घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने सूचना हसन बाजार थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।