बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bridge on Ganga koshi: इन 6 जिलों में गंगा और कोशी नदी पर 5 पीपा पुल बनाने की नीतीश सरकार ने दी मंजूरी,आना जाना होगा आसान

बिहार सरकार ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है। सूबे के पांच अलग-अलग स्थानों पर नए पीपा पुलों का निर्माण किया जाएगा। इन पुलों के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा।

BIHAR NEWS
5 पीपा पुल बनाने की नीतीश सरकार ने दी मंजूरी- फोटो : social Media

बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में गंगा और कोसी नदियों पर पांच नए पीपा पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन पुलों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास भी होगा।

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड में हरदासपुर और धरनीपट्टी के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पीपा पुल में 65 पीपा सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पुल के बनने से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90 किलोमीटर से घटकर मात्र 15 किलोमीटर रह जाएगी। इससे वैशाली के महनार और पटना जिले के 10 प्रखंडों के लोगों को लाभ होगा।

पटना के ग्यासपुर बख्तियारपुर से काला दियारा के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पीपा पुल की लंबाई 658.80 मीटर होगी और इसमें 54 पीपा सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 11.8214 करोड़ रुपए है।भोजपुर के महुली घाट से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पीपा पुल की लंबाई 732 मीटर होगी और इसमें 60 पीपा सेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 15.206 करोड़ रुपए है। इस पुल के बनने से भोजपुर जिले और सिताब दियारा के दर्जनों गांवों को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा।


इसके अलावा, बक्सर और बलिया के बीच गंगा नदी पर तथा मधेपुरा और खगड़िया के बीच कोसी नदी पर भी पीपा पुलों का निर्माण किया जाएगा।चौथे पीपा पुल का निर्माण बक्सर और बलिया के बीच गंगा नदी पर होगा।यह बक्सर के नैनीजोर से उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव के बीच बनेगा।एक सप्ताह के भीतर इस पीपा पुल का निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा।इस परियोजना की कुल लागत 16.4763 करोड़ रुपए है।

पांचवें पीपा पुल का निर्माण मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर होगा।इसके तहत मधेपुरा के जीरो माइल से कपसिया के बीच 42 सेटों का पीपा पुल बनेगा।इसकी लंबाई 500 मीटर है। इसके निर्माण पर 25.1399 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने  कहा कि इन पीपा पुलों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और इससे क्षेत्र का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं का काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

Editor's Picks