Bihar By Election: आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 332 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां के विधायक सुदामा प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गई. आज इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं.तरारी सीट पर भाजपा नेता सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत चुनावी मैदान में हैं.
181 बूथ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए आठ सीएपीएफ कंपनियों के अलावा जिला पुलिस के 14 सौ जवान तैनात किये गये हैं. तरारी विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला 3 लाख से अधिक वोटर्स कर रहे हैं. शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
तरारी सीट की करें तो यहां आमने सामने की लड़ाई है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजू यादव का राजनीति करियर ददाव पर है यहां से माले के सुदामा प्रसाद दो बार विधायक रह चुके हैं, ऐसे में राजू यादव माले के कैडर वोट और जाति की बदौलत कब्जा जमा सकते हैं. लेकिन पिछले 9 साल में क्षेत्र में विकास और ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने के कारण जनता में नारजगी देखी जा रही है.
तरारी विधानसभा में कुल मिलाकर 308049 मतदाता हैं, जिसमें पुरुषों की संख्या 106334 है. महिला मतदाताओं की संख्या 145111 है. तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा और भाकपा माले के बीच आमने-सामने की लड़ाई है.