Bihar News : अरवल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक किया बरामद

Bihar News : अरवल पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो धधेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीँ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने चोरी की 3 बाइक भी बरामद किया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : अरवल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो धं
चोरी की 3 बाइक बरामद - फोटो : KUNDAN

ARWAL : अरवल जिले के कुर्था थाना की पुलिस ने रविवार रात्रि में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कुर्था थाना क्षेत्र स्थित कुतुपूर गाँव से 85 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  इनके पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 85 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब जप्त किया गया तथा दो शराब तस्कर कुतुपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार पिता दुखन राम एवं मूनटन कुमार पिता लालमन राम को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही इन लोगों के पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाइकिल दानापुर थाना कांड संख्या 959/24, मसौढ़ी थाना कांड संख्या 844/24, तथा खिजरसराय थाना कांड संख्या 187/23 का है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआई रिंकू कुमारी,स्मिता उपाध्याय एएसआई चंद्रदेव महतो सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Nsmch
NIHER

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट