Bihar Crime News : बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं औरंगाबाद जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई 2 जनवरी को हुई. इसमें हथियार और कारतूस बरामद किया गया.
छापामारी में औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के शाहपुर ग्राम निवासी रामजी शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उनके घर से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में गोह थाना में कांड दर्ज किया गया है.
बिहार एस.टी.एफ. और औरंगाबाद जिला पुलिस की इस कार्रवाई में एक 12 बोर का रेगुलर DBBL बंदूक और 12 बोर का 18 जिंदा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद किया गया. अभियुक्त से आगे की पूछताछ जारी है.