LATEST NEWS

Bihar News : बस रोकने के विवाद में बदमाश ने की कंडक्टर की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में महज बस रोकने के विवाद में एक बदमाश ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा...पढ़िए आगे

Bihar News : बस रोकने के विवाद में बदमाश ने की कंडक्टर की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
कंडक्टर की हत्या - फोटो : DINANATH MAUAAR

AURANGABAD : औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर कुसहा गांव के समीप एक निजी बस जो नबीनगर से धनबाद जाती थी। उसे रोकने को लेकर कुसहा ग्राम के निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र आकाश कुमार और बस कंडक्टर के बीच विवाद बढ़ गया। जिसमें कुसहा निवासी आकाश कुमार ने बस कंडेक्टर को अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दिया है। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के संढैल गांव निवासी स्व रामाकांत सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार सिंह के रुप में की गई है। घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गये और सड़क को जाम कर दिया है। लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। वही घटना की सूचना पाते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन उग्र  ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और मदनपुर थाना अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। 

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि औरंगाबाद में पुलिसिया इकबाल खत्म हो गया है। जिसके कारण अपराधियों का मंसूबा सातवे आसमान चढ़कर बोल रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बन कर देख रही है। बता दे की मृतक और हत्यारे का गाँव आमने सामने है। जिसको लेकर दोनों गांवों के बीच भी तनाव बना हुआ है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। हालांकि मदनपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। वहीँ दोनों गांवों के बीच बनी तनाव को देखते हुए फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बहाल रखा जा सके। 

हालाँकि मृतक के परिजन उग्र है। उनका कहना था कि आकाश कुमार अपराधी किस्म का आदमी है जिसने लोगो में दहशत पैदा करने के लिए इस तरह का काम किया है। लेकिन मंजय की मौत को जाया नहीं जाने दिया जायेगा। मौत का बदला मौत से लिया जायेगा। वही घटना के सम्बन्ध में बस के खलासी और सवारियों के द्वारा यह बताया गया की ग्रामीणों के द्वारा बस को रोकवा कर कंडेक्टर को बाहर बुलाकर मार पीट करने लगे और इतना पीटा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट  

Editor's Picks