Pawan Singh: पवन सिंह ने औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गाँव में मृतक प्रिंस के परिवार से मुलाकात की। जैसे ही उन्होंने प्रिंस की बहनों को देखा, वे पवन सिंह के सीने से लिपटकर रोने लगीं, जिससे पावर स्टार भी भावुक हो गए। उन्होंने बहनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आज से वह उनका भाई हैं और अपनी ओर से उनकी शादी का खर्च उठाएंगे। यह वादा उन्होंने मीडिया के सामने भी किया।
बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वर्तमान में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं। आज अपराधियों के मन में किसी प्रकार का भय नहीं रह गया है, और वे आसानी से घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने सरकार से चर्चा करने की आवश्यकता जताई है। प्रिन्स की निर्मम हत्या के मामले में न्याय की मांग भी की गई है।
हालांकि, मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि आज अपराधी भयमुक्त हैं और आसानी से अपराध कर रहे हैं, जो पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इन सभी मुद्दों पर सरकार से बातचीत करने की बात कही गई है। वहीं, चुनाव की तैयारी के संबंध में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि पवन पूरे समाज का बेटा है और आप लोगों ने ही उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दुखद समय में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का समय नहीं है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर