Banka News : बांका में बड़ी घटना को अंजाम देने के अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, भारी मात्रा में हथियार किया बरामद

Banka News : बांका में अपरधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. वहीँ अपराधी मौके से फरार हो गए...पढ़िए आगे

Banka News : बांका में बड़ी घटना को अंजाम देने के अपराधियों क
अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी - फोटो : SOCIAL MEDIA

BANKA : जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र के जोठा बहियार से अवैध हथियार की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार द्वारा साहस व दिलेरी का परिचय देते हुए पुलिस टीम के संग इस मामले में सूचना उपरांत आनन फानन में स्थल पर पहुंच कर हथियार की बरामदगी करने तथा बड़े अपराधिक मंसूबे को विफल कर दिया. धनकुंड थानाध्यक्ष के इस कार्यशैली की लोग  काफी प्रशंसा कर रहे हैं .वहीं इस मामले में बुधवार को बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने धोरैया थाना में रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार तथा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

एसडीपीओ ने बताया कि जोठा बहियार से पुलिस द्वारा दो देसी मास्केट, एक एयर गन, तीन जिंदा कारतूस तथा सात खोखा बरामद किया गया. वहीं घटनास्थल के पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है. इस संदर्भ में धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें धनकुंड थानाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मुखिया पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू , डब्लू चौधरी ,प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, सीट्टु चौधरी, राहुल कुमार, सोनू चौधरी सहित चार-पांच अज्ञात व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि धनकुंड थाना क्षेत्र के परसा बहियार में हथियार लेकर कोई अपराधी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कुछ व्यक्तियों के जमावड़े पर जब धनकुंड थानाध्यक्ष पहुंचे तो पुलिस को आते देख 10 ...12 की संख्या में कुछ व्यक्ति धोरैया थाना क्षेत्र के जोठा बहियार स्थित जाला बांध में प्रवेश कर गए. इस संदर्भ में धनकुंड थानाध्यक्ष द्वारा धोरैया थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. इस दौरान दो व्यक्ति को धनकुंड थानाध्यक्ष ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तभी अन्य सभी व्यक्ति मिलकर थानाध्यक्ष धनकुंड को गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर पकड़ाए दोनों व्यक्ति को छुड़ाकर धनकुंड थानाध्यक्ष को बैठा लिए. 

NIHER

एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर उनके द्वारा अपने अनुमंडल के अन्य थानाध्यक्ष को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया तथा वह भी स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हुईं .तभी धोरैया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई .अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर सभी अपराधी भाग गए. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में आरोपितों के घर पर लगातार पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जाएगा. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि धनकुंड थाना में पदस्थापना के एक माह के दौरान ही थानाध्यक्ष छोटू कुमार द्वारा गत शनिवार को 15 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था.

Nsmch

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट