Bihar News : प्रेमिका को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर प्रेमी करता था ब्लैकमेल, परेशान युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी

Bihar News : बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar News : प्रेमिका को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर प्रेमी
युवती ने की ख़ुदकुशी - फोटो : AJAY SHASTRI

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह बात गांव में चर्चा का विषय बन गया है। पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है। 

मृत लड़की की पहचान समस्तीपुर जिले की रहनेवाली उजाला कुमारी के रूप में की गई है जो कि अपने मौसेरी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उजाला कुमारी को एक लड़के से मोहब्बत था। उन्होंने बताया है कि लड़का के द्वारा अश्लील फोटो और वीडियो को लेकर उसको लगातार ब्लैकमेलिंग किया जाता था। 

NIHER

उन्होंने बताया कि उजाला कुमारी को उसके बॉयफ्रेंड के द्वारा दबाव देकर शादी करने के लिए कहा जाता था। लेकिन उजाला कुमारी हमेशा शादी करने से इंकार करती थी। लेकिन बॉयफ्रेंड के द्वारा उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। इसी से अजीज होकर उजाला कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। 

Nsmch

फिलहाल इस मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि उजाला कुमारी की मौत के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट