Bihar News: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, 1 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

Bihar News: बेगूसराय में आज अहले सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग में तकरीबन 1 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर औद्योगिक क्षेत्र की है। प अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी थी। 

बताया जा रहा है कि आज जैसे ही लोगों की आंख खुली और लोग बाहर निकले तो मोसादपुर देवना स्थित बियाडा के द्वारा संचालित एक निजी प्लास्टिक के फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। तत्पश्चात लोगों ने अग्निशमन विभाग को अग्निकांड की सूचना दी ।

NIHER

 जब तक अग्निशमन विभाग वहां पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक धू धू कर पूरी फैक्ट्री जल चुकी थी। उक्त फैक्ट्री में प्लास्टिक के बोतल, ढक्कन, आर ओ प्लांट में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के बर्तन सहित कई प्लास्टिक की सामग्री बनाई जाती थी । 

Nsmch

काफी मशक्कत के बाद अग्नि समन विभाग ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आसपास के अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठान में आग नहीं लगी अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो काफी बड़ी छती हो सकती थी । फिलहाल अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री