LATEST NEWS

BIG BREAKING : मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लूट के दौरान गोली मारकर की सीएसपी संचालक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

BIG BREAKING : मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लूट के दौरान गोली मारकर सीएसपी संचालक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुटी है...पढ़िए आगे

गोली मारकर हत्या
सीएसपी संचालक की हत्या - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी लूट के दौरान संचालक को गोली मार दी। गंभीर हालत में जख्मी सीएसपी संचालक को आसपास के ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान सीएसपी संचालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी, थाना अध्यक्ष सहित कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुच जांच में जुटी है। घटना हरसिद्धि थाना के पशुरामपुर चौक की बताया जा रहा है।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पशुरामपुर में एसबीआई सीएसपी संचालक को अपाची बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी। गंभीर हालत में आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के दौरान सीएसपी संचालक की मौत हो गयी। सूचना पर तुरकौलिया थाना अध्यक्ष, डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत, मधु कुमारी सहित डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुँच जांच में जुटी है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। गोबिंदगज, डुमरिया घाट व पशुरामपुर की घटना एक ही गैंग का प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज से तीनों घटना एक ही गैंग का प्रतीत हो रहा है। तीन महीने के अंदर जेल से छूटे सभी अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। जेल से छूटे कुछ अपराधियों के नाम सामने आ रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks