बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bettiiah Crime: बेतिया में सरेंडर के लिए पहुंचा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई पिन्नू, पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस

बेतिया में जबरन पिस्टल के बल पर अपहरण करने का आरोपी रवि कुमार उर्फ पीन्नू ने सरेंडर कर दिया है।

Former Deputy CM brother Pinnu
पूर्व डिप्टी सीएम के भाई पिन्नू ने किया सरेंडर- फोटो : Reporter

Bettiiah Crime: बेतिया चर्चित पिनू अपहरण मामले के कारण बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से इस मुद्दे पर लगातार बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच, पिनू डॉन ने कुर् जब्ति से बचने के लिए पूनेू ने आत्मसमर्पण करर दिया है। बता दें प्रशासन ने पिनू और उसकी पत्नी के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्राप्त किया है। पीने ने सरेंडर कर दिया है लेकिन यदि तीन दिनों के भीतर पिनू की पत्नी आत्मसमर्पण नहीं करती है, तो उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

बेतिया में शनिवार को पिस्टल के बल पर अपहरण के आरोपी रवि कुमार उर्फ पीन्नू ने बेतिया कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया, लेकिन कोर्ट का समय समाप्त हो जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। कोर्ट ने उसकी कस्टडी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट के निकट पहुंची, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

बता दें दिनभर रवि कुमार उर्फ पिन्नु को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस न्यायालय के चारों ओर सक्रिय रही। जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा था, तो पुलिस वहां उसे पकड़ने के लिए क्यों तैनात थी? क्या पुलिस के सूत्र इतने कमजोर हैं कि पिन्नु को किसी अन्य स्थान से गिरफ्तार नहीं कर सकी?

बता दें  पिन्नु का नाम पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ जुड़ने के बाद यह मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। इस संदर्भ में तेजस्वी यादव लगातार नीतिश सरकार पर हमले कर रहे थे। पिन्नु न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा, लेकिन न्यायालय के निर्धारित समय के अनुसार वह नहीं पहुंचा, जिसके कारण न्यायालय ने उसकी कस्टडी लेने से इनकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पिन्नु के खिलाफ वारंट जारी किया था। हाल ही में शिवपूजन महतो नामक व्यक्ति का जबरन अपहरण कर पिस्टल के बल पर जमीन लिखवाने का मामला भी सामने आया

बता दें बेतिया में पुलिस की टीम फरार आरोपियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंची और घर पर इश्तेहार चिपकाने का काम किया।  बेतिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद शिवपूजन महतो के अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी रवि कुमार उर्फ पिनू की सहयोगी पिनू की पत्नी श्रद्धा के ठिकानों पर, जिसमें होटल और जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल हैं, बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में इश्तेहार चिपकाया।


Editor's Picks