Bettiah - बेतिया के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिक्षक प्रिंसिपल से बहस करते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच ये बहस हाजिरी को लेकर हो रही है, तभी बगल में बैठे दूसरे शिक्षक ने इसकी वीडियो बना ली। फिर क्या था। खुद का वीडियो बनता देख टीचर का पारा गरम हो गया और फिर दूसरे शिक्षक से भी उलझ पड़े।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो से तीन टीचर आपस में झगड़ते दिख रहे हैं। इस दौरान नौबत धक्का-मुक्की तक आ पहुंची। ये पूरा मामला बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय+2 हरगुन उच्च विद्यालय, सरिसवा का बताया जा रहा है।
सरकारी स्कूल बना अखाड़ा
इस दौरान नौबत धक्का-मुक्की तक आ पहुंची। इस वीडियो में दो से तीन टीचर आपस में झगड़ते दिख रहे हैं। ये पूरा मामला बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय+2 हरगुन उच्च विद्यालय, सरिसवा का बताया जा रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।
हालांकि, शनिवार को जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्कूल पहुंच जांच की है। प्रिंसिपल के पास मौजूद टीचर ने आरोप लगाया है कि कुछ शिक्षक स्कूल समय से पहले बाहर ही ऑनलाइन हाजिरी बना लेते हैं। स्कूल देर से पहुंचते हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। शिक्षक देरी से पहुंचे और रजिस्टर में बैक डेट में हाजिरी दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे।
प्रिंसिपल शशि भूषण ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान शिक्षक शशि रंजन ने बहस और झगड़े का वीडियो रिकॉर्ड किया। इस बीच मामला गरम हो गया और धक्का-मुक्की होने लगी। अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया। हालांकि NEWS4NATION इस वीडियो में पुष्टि करता है।
बेतिया से आशीष को रिपोर्ट