Bihar News:पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के भावल पंचायत स्थित धनरपा गांव में एक 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया था। मगरमच्छ के तालाब में होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। उन्हें डर था कि मगरमच्छ पशुओं पर हमला कर सकता है।
रामनगर थाना क्षेत्र के भावल पंचायत के धनरपा गांव के समीप स्थित मुजम्मिल शेख के निजी तालाब में एक 5 फीट लंबा मगरमच्छ प्रवेश कर गया , जिसे देखकर लोगों में काफी दहशत बन गया !लोगों को डर था कि वहां बकरी , मवेशी के साथ लोगों पर मगरमच्छ कभी भी हमला कर सकता है।
तीन चार दिन के अथक प्रयास के बाद आज सुबह ग्रामीणों ने महाजाल का प्रयोग कर मगरमच्छ को पकड़ा गया । मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5 फीट बताई जा रही है वही वजन भाग 20से 30 किलो की बताई जा रही है! ग्रामीण बताया कि मगरमच्छ देखने से लोगों में भय का माहौल था! रामनगर रेंजर विजय कुमार ने बताया कि मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित गंडक दियारा बगहा छोड़ दिया जाएगा!
रिपोर्ट- आशीष कुमार