बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऐश्वर्या राय पर युवक ने 2.90 लाख रुपए ठगी करने का लगाया आरोप, कहा - पुलिस कांस्टेबल बनाने का दिया झांसा

ऐश्वर्या राय पर पुलिस कांस्टेबल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ऐश्वर्या ने आरोपों से इनकार किया है, जानें क्या है पूरा मामला

 ऐश्वर्या राय पर युवक ने 2.90 लाख रुपए ठगी करने का लगाया आरोप, कहा - पुलिस कांस्टेबल बनाने का दिया झांसा
दारोगा ऐश्वर्या राय पर ठगी का आरोप- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK - पुलिस कांस्टेबल बनाने के लिए महिला दारोगा पर 2.90 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित ने इसको लेकर सिटी एसपी के पास शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ खुद पर लगे आरोपों से महिला दारोगा ने इनकार किया है। 

मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिसौनी गंगापुर गांव का है। जहां फ़ोटो स्टेट दुकानदार शंभू कुमार ने सबूत के साथ महिला दरोगा ऐश्वर्या राय पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। वह वर्तमान में ERSS सिस्टम डायल 112 में तैनात है।  

शंभू कुमार दरोगा ऐश्वर्या राय पर नौकरी के नाम पर दो लाख 90 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि साल 2022 में सुलतानगंज में श्रावणी मेले के दौरान दरोगा ऐश्वर्या की एक महीने की ड्यूटी थी इस दौरान उनके फोटो स्टेट दुकान पर दरोगा का आना जाना था इस दौरान दरोगा ऐश्वर्या ने उनसे उनके बेटे के बारे में पूछा और सिपाही में नौकरी दिलाने की बात कही।

पीड़ित शंभू ने बताया, 'महिला दरोगा के भरोसे में आने के बाद 15 लाख में नौकरी की बात पक्की हुई। शुरुआती राशि के रूप में एक लाख रुपए कैश मैंने अपनी दुकान पर धनंजय के सामने एश्वर्या को दिया। धनंजय, एश्वर्या का करीबी है। कैश के बाद मैंने एश्वर्या को अपने बेटे की पढ़ाई से संबंधित कागजात भी दिए। इसके बाद दूसरी बार 1.90 लाख भी दिए। दरोगा ने कहा कि जैसे-जैसे काम होगा, बाकी के 14 लाख रुपए देते जाना। 

लिस्ट दिखाने की मांग पर करने लगी आनाकानी

महिला दारोगा ने कहा कि कुछ दिन बाद नौकरी लग जाएगी, लेकिन नौकरी नहीं लगी। करीब एक साल पहले एश्वर्या ने बाकी बचे रुपए की मांग की। फिर मैंने उनसे पूछा कि लिस्ट दिखाइए कि आखिर मेरे बेटे का नाम कहां है? आप लिस्ट दिखाएंगी, तभी हम बाकी के रुपए देंगे। मेरे ओर से सवाल उठाए जाने के बाद एश्वर्या ने आनाकानी शुरू कर दी। लगभग एक साल से ज्यादा तक एश्वर्या बात को टालती रही। न तो उन्होंने कोई लिस्ट दिखाई और न ही मेरे बेटे की नौकरी लगी।'

पैसे वापस मांगने पर घर में की गालीगलौज

शंभू ने कहा कि मैंने जब एश्वर्या से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मेरी पत्नी के सामने मेरे साथ गाली-गलौज की। बहुत बहस हुई, जिसके बाद मैंने उनको कॉल लगाना बंद कर दिया। मैं समझ गया कि कोई नौकरी लगने वाली नहीं है। मैं ठगी का शिकार हो गया हूं।

आरोपों से महिला दारोगा का इनकार

वहीं जब इस मामले में महिला दरोगा ऐश्वर्या राय का पक्ष जानने की कोशिश हुई तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया। दारोगा ने कहा कि जिस धनंजय का जिक्र किया गया है। उसने पीड़ित से कर्ज के तौर पर पैसे लिए थे। जिसमें 10 हजार रुपए लौटाए भी थे। बाकी रुपए लौटाने की बात भी धनंजय और पीड़ित के बीच हो चुकी थी। अब बीच में बेवजह मुझे घसीटा जा रहा है। 

डीएसपी को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

मामले में SSP आनंद कुमार ने बताया, 'दुकानदार ने आवेदन दिया है। उसने एक महिला दरोगा और उनके एक करीबी धनंजय कुमार पर नौकरी के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। मामले में जांच की जा रही है। विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण को जांच के लिए निर्देश दिया गया है।






Editor's Picks