LATEST NEWS

Bhagalpur News - भागलपुर में चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी

Bhagalpur News - भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मणिदीप माता दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर की दो दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोर ने करीब दो लाख की राशि का चोरी कर लिया।

Bhagalpur News - भागलपुर में चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी

BHAGALPUR : भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बेरहामपुर दुर्गा मंदिर में बुधवार की रात्रि करीब बारह बजे प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मणिदीप माता दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर की दो दान पेटी को तोड़कर अज्ञात चोर ने करीब दो लाख की राशि का चोरी कर लिया। 

दान में सोना और चांदी भी होने की बात कही जा रही है। क्योंकि लोग चढ़ावे में नकदी के अलावा सोना और चांदी भी चढ़ाते हैं । चोरों ने पेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर के पुजारी छोटू गोस्वामी ने गुरुवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने के बाद जैसे वह अंदर गया देखा है कि दोनों दान पेटी का ताला टूटा हुआ। दान पेटी खाली है। 

इसके बाद उसने इसकी जानकारी मंदिर आने वाले ग्रामीणों को दिया। एक-एक करके कई ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस भी जांच पड़ताल में पहुंच गए।  पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। दो दिन पूर्व भी नगरपारा गांव में प्राचार्य के घर में सामान चोरी हुआ था।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Editor's Picks