BHAGALPUR : भागलपुर में एक दर्दनाक घटना पीरपैंती पसाईचक स्कूल में घटी है। वहां के शिक्षक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। साथ ही एक छोटे बच्चे की ऐसी पिटाई कर दी कि बच्चे के कान का चदरा फट गया।
जब गांव के ग्रामीण और मुखिया एकजुट होकर स्कूल पहुंचे तो आनन फानन में शिक्षक के द्वारा बच्चे को लेकर भागलपुर ले जाया गया। सबसे बड़ा सवाल यह है की जब ऊपर से आदेश है की बच्चों को छूना नहीं है तो अपने बच्चों को इतना मारा क्यों।
इस बात पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलदेव ठाकुर से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया की इसकी जानकारी हमें नहीं है। जैसे ही कोई एप्लीकेशन आता है तो मैं शिक्षक पर उचित कार्रवाई करूंगा। बता दें की यह शिक्षक 2005 से इस स्कूल में कार्यरत है। पहले भी कई बार ऐसी शिकायत इन शिक्षक पर आ चुकी है। लेकिन लोगों ने इसे छोटी-मोटी बात समझ टाल दिया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट