Patna traffic - हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद खुद यातायात को दुरुस्त करने निकले ट्रैफिक एसपी, पुलिसकर्मियों की करतूत देख रह गए हैरान

Patna traffic- हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद आज पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद यातायात एसपी विभिन्न चौराहों पर पहुंच गए। सिविल ड्रेस में पहुंचे ट्रैफिक एसपी ने खुद यहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आराम फरमाते देखा।

Patna traffic - हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद खुद यातायात को दु
ऑटो में बैठते पटना ट्रैफिक एसपी अभिजीत लोहान- फोटो : ANIL KUMAR

Patna - पटना हाईकोर्ट ने एक दिन पहले खराब ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली में व्यस्त होने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद आज खुद पटना ट्रैफिक एसपी राजधानी में अपने यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती का हाव भाव लेने ऑटो पर सवार होकर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने कई ट्रैफिक पोस्ट का निरीक्षण किया। जहां की हालत देखकर वह हैरान रह गए। 

सिविल ड्रेस में पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान पटना हर्ट कहे जाने डाकबंगला चौराहा पहुंचे जहां तैनात कर्मियों  पने केबिन में आराम फरमाते हुए देख ऑन द स्पॉट क्लास लगा दी है। वहीं एसपी के इस कार्रवाई के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Nsmch

बेहतर ट्रैफिक के लिए कर रहे काम

आईपीएस अपराजित लोहान फिलहाल पटना के ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत हैं। जिनके द्वारा राजधानी में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और नियमों का उलंघन करने वालों पर समन की राशि का जुर्माना कर उन्हें नियमों के अनुकूल चलने का पाठ पढ़ाते हैं

गौरतलब हो कि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर गांधी मैदान यातायात पुलिस द्वारा मरीन ड्राइव और अटल पथ पर मुहिम चला वाहनों में हूटर,अवैध लाइट ,प्राइवेट वाहनों बिहार सरकार और केंद्र सरकार के नेम प्लेट नंबर प्लेट टेम्परिंग इत्यादि जैसे नियमो की अवहेलना करने वाले चालकों से 1 लाख 42 हजार जुर्माना वसूली किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ये मुहिम निरंतर चलता रहेगा ।

Report - Anil kumar

Editor's Picks