corruption In Bhagalpur municipal corporation: नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी गोपाल दत्त ठाकुर, पूर्व कर संग्राहक का है। आरोप है कि ठाकुर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लोगों से हजारों रुपये की रिश्वत ले रहे हैं।
पीड़ित कन्हैया चौधरी के अनुसार, उन्होंने एक महीने पहले जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज और हजार रुपये ठाकुर को दिए थे। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना और ठाकुर ने फोन भी नहीं उठाया। जब चौधरी नगर निगम कार्यालय गए तो ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रमाण पत्र कल तक मिल जाएगा।पीड़ित कन्हैया चौधरी ने रिटायर्ड कर्मी के सामने ही बताया कि हम ने एक माह पूर्व जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1000 रुपये और कुछ दस्तावेज दिया था. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया .यहां तक कि कर्मी द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता था. जब आज हम नगर निगम हम खुद आए तो इनको देखे और इनसे पूछने लगे कि मेरा जन्म प्रमाण पत्र कहा है. तो कर्मी द्वारा बताया जा रहा है. कल तक में दे देंगे.
यह पहला मामला नहीं है जब ठाकुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। पहले भी उनके खिलाफ 882065 रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप लग चुका है। रिटायरमेंट के बाद भी ठाकुर और उनके जैसे कई अन्य रिटायर्ड कर्मचारी नगर निगम में दलाली का काम कर रहे हैं और लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं।
सवाल उठता है कि नगर निगम प्रशासन इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है?