BHAGALPUR NEWS -क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने के वक्त गिरा मलबा, हादसे में एक मजदूर की मौत, परिवार में था इकलौता कमानेवाला

 BHAGALPUR NEWS -क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने के वक्त गिरा मलब

BHAGALPUR - भागलपुर में एक क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने के दौरान मजदूर पर मलबा गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद सहयोगी मजदूर और अन्य लोगों के मदद से मलवे को हटाकर बॉडी को बाहर निकाला गया और  घरवालों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोयला नारायणपुर निवासी अमरीश यादव(40) के रूप में की गई है 

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के पत्नी अपने एक पुत्र के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जोकसर थाना क्षेत्र के मसाकचक स्थित विजेंद्र कुमार नामक शख्स के क्षतिग्रस्त मकान में  मृतक मजदूरी का काम कर रहा था इसी दौरान मलबा उनके ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।  इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  मरने वाले मजदूर का एक पुत्र और दो पुत्री है 

NIHER

घटना के बाद से मृतक के पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र प्रिंस ने बताया कि यहां से लोगों ने द्वारा घटना की जानकारी दी गई हम लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो पिता की मौत हो चुकी थी। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है सूचना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई

Nsmch

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर