Bihar Road Construction: मुंगेर-भागलपुर एनएच-80 स्थित सफियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या का जल्द समाधान होने जा रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। 550 श्रमिक हर दिन इस परियोजना पर काम कर रहे हैं, और तीन से चार महीनों में पुल के निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
निर्माण की विशेषताएं और प्रगति
ओवर ब्रिज का स्थान: एक छोर सफियाबाद और दूसरा छोर तेलिया तालाब एनएचएआई-333 बी (श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ के पास) होगा। भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल के यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। वर्तमान में फाउंडेशन का काम पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा कार्यस्थल पर गार्डर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
अंडर पास का निर्माण
पुल के नीचे अंडर पास का निर्माण होगा, ताकि आसपास के इलाकों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिले। प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में देरी के कारण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अब काम तेजी से हो रहा है।
फ्लाई ओवर और अंडर पास के फायदे
सफियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाला 1100 मीटर का ओवर ब्रिज जाम की समस्या का स्थाई समाधान देगा। तेलिया तालाब के पास लगभग 100 मीटर का अंडर पास पुल भी बनाया जा रहा है।स्थानीय लोगों और दुकानदारों को जाम से व्यापारिक और व्यक्तिगत राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
अमरजीत कुमार, दुकानदार:
“जाम के कारण कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा होना चाहिए।”
निलेश कुमार, सफियाबाद:
“जाम से हर दिन परेशानी होती है। पुल बनने के बाद स्थिति में काफी सुधार आएगा।”
पीयूष राज, नौलखा:
“ऑटो और ई-रिक्शा के बेतरतीब परिचालन के कारण जाम लगता है। पुल बनना ही जाम का स्थाई समाधान है।”
चंद्रदेव निराला, दुकानदार:
“24 घंटे में 18-20 घंटे जाम की स्थिति रहती है। ओवर ब्रिज जल्द पूरा हो, ताकि समस्या का हल हो सके।”