बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तीन बच्चों की मां ने प्रेमी से बीच सड़क पर भरवाई मांग, राहगीर बने गवाह,अनोखी प्रेम कहानी का हुआ नाटकीय अंत

सीमा के पति से अलग रहने और शिव से प्यार करने की बात सुनकर, भीड़ ने शिव को सीमा की मांग में सिंदूर भरने के लिए दबाब डाला। स्थानीय मंदिर के पुजारी ने विवाह कराने से इनकार कर दिया, तो शिव ने सीमा की मांग में सिंदूर भर दिया।

bihar News
3 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार- फोटो : Social media

BHAGALPUR NEWS: झारखंड के गोड्डा निवासी 24 वर्षीय शिव मंडल और लखीसराय की 30 वर्षीय, तीन बच्चों की मां सीमा देवी की प्रेम कहानी ने नवगछिया स्टेशन पर नाटकीय मोड़ ले लिया। पांच साल से चले आ रहे इस प्रेम प्रसंग का अंत एक अनियोजित, भीड़ द्वारा आयोजित विवाह में हुआ।

दोनों प्रेमी झारखंड भागने की फिराक में थे, लेकिन नवगछिया स्टेशन पर उनकी बहस ने घटनाक्रम को बदल दिया। सीमा के पति से अलग रहने और शिव से प्यार करने की बात सुनकर, भीड़ ने शिव को सीमा की मांग में सिंदूर भरने के लिए दबाब डाला। स्थानीय मंदिर के पुजारी ने विवाह कराने से इनकार कर दिया, लेकिन भीड़ की दबाव में शिव ने सीमा की मांग में सिंदूर भर दिया।

कैसे शुरू हुई थी यह प्रेम कहानी?

शिव का ननिहाल और सीमा का ससुराल दोनों लखीसराय में थे। पांच साल पहले शिव जब अपने ननिहाल आया था, तभी दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। तीन साल पहले सीमा के पति को दोनों के बीच की बातचीत का पता चला था, जिसके बाद परिवार में अक्सर झगड़े होने लगे। इस साल अक्टूबर में एक पंचायत भी बुलाई गई थी, जिसमें सीमा ने शिव के साथ रहने की इच्छा जताई थी। पंचायत ने भी उसे समर्थन दिया था।

स्टेशन पर क्या हुआ?

झारखंड जाने की योजना बनाकर नवगछिया स्टेशन पहुंचे दोनों प्रेमियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। भीड़ जमा हो गई और सीमा ने अपनी कहानी बताई। भीड़ ने दोनों को स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी परिसर ले जाकर विवाह के लिए दबाब बनाया। मंदिर के पुजारी के मना करने के बावजूद, भीड़ ने बीच सड़क पर ही शादी करवा दी।

शादी के बाद

शादी के बाद सीमा ने शिव के साथ खुश रहने की इच्छा जताई और शिव ने उसे अपने घर ले जाने की बात कही।

Editor's Picks