बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: उठा के पटक के जाने मार देंगे, जेडीयू MLA ने अपने ही नेता को मंच से हड़काया,हम पप्पू यादव,आनंद मोहन कटेगरी के नेता हैं

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक गोपाल मंडल ने बवाल खड़ा कर दिया.अपने बड़बोलेपन और विवादित बयानों के लिए मशहूर गोपाल मंडल ने कार्यक्रम में मंच पर जमकर नाराजगी जाहिर की और पार्टी नेताओं पर निशाना साधा.

BIHAR NEWS

Bihar Politics: भागलपुर में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बवाल खड़ा कर दिया है.उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके कारण वे मंच पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टोके जाने पर भी उन्होंने बोलना जारी रखा और पार्टी के अन्य नेताओं, खासकर सांसद अजय मंडल पर तीखे हमले किए। मंडल ने सांसद को 'चोर' और 'पॉकेटमार' तक कह दिया। इस घटना से पार्टी में हलचल मच गई है.मंडल ने अपने बयानों में पप्पू यादव और आनंद मोहन का जिक्र करते हुए खुद को उनके समान बताया है.

गोपाल मंडल फाइटर आदमी है, लड़ाकू हूँ,  बेबाक बोलता हूं, पप्पू यादव, आनंद मोहन, पप्पू यादव और गोपाल मंडल एक कैटेगरी का है. पुराने जमाने का हीरो है, लगता है उठाकर यहीं पटक कर जान मार दें,  हमको बोलने नहीं दोगे तो कौन बोलेगा.  नीतीश कुमार जो मुख्यमंत्री बन गए आने वाले समय मे नहीं बनेंगे लेकिन उन्होंने विकास बहुत किया है.

 भागलपुर जदयू अध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है. भागलपुर में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री रत्नेश सदा सांसद व नेताओं के सामने एक बार फिर अपना बड़बोलापन दिखाया उन्होंने  भागलपुर जदयू अध्यक्ष और नेताओं के बारे में अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी। दरअसल गोपाल मंडल को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था. क्योंकि नवगछिया में कल जदयू का कार्यक्रम है इसके लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.

 इसको लेकर जब गोपाल मंडल मंच पर पहुँचे तो उन्हें सम्बोधन के लिए नहीं बुलाया फिर जब वो बोलने उठे तो प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें टोका तो वह संबोधन के लिए अड़ गए इसके बाद जब वह बोलना शुरू किये तो अपने ही नेताओं पर अजब गजब बोल गए साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि सांसद विधायक काम नहीं करते है पब्लिक मेरे सामने काम कराने आता है। इसके बाद जब उन्होंने आगे बोलना शुरू किया तो बाँका सांसद ने उन्हें टोक दिया इसके बाद गोपाल मंडल ने उन्हें भी कड़े रुख में समझाया इस दौरान कार्यक्रम का माहौल बदल गया जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी अवाक रह गए. इधर मीडिया से बात करते गोपाल मंडल ने सांसद और जिलाध्यक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ा उन्होंने सांसद अजय मंडल सांसद अजय मंडल को चोर पॉकेटमार बता दिया वहीं उन्होंने खरी खोटी सुनाई.

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप 

Editor's Picks