Muzaffarpur - तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा। मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जनता का फैसला बस कुछ देर में आपके सामने होगा। मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज परिसर में मतगणना चल रही है। मतगणना प्रक्रिया में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद भी शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड के बाद निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी को 9322 वोट, जदयू के अभिषेक झा को 3925 वोट ,राजद के गोपी किशन को 3939 वोट और जनसुराज के विनायक गौतम को 4942 वोट मिले हैं।शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी निकतटम प्रत्याशी विनायक गौतम से 4380 वोट से आगे चल रहे हैं।
तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू समर्थित देवेश चंद ठाकुर चुनाव जीतकर एमएलसी बने थे, लेकिन बाद में उन्होंने सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतने के बाद सांसद बन गए। जिसके कारण से यह सीट खाली हो गया था। उसके बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन का फिर से उपचुनाव हुआ है। तिरहुत उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे एक प्रत्याशी का निधन हो चुका है। जिसमें एनडीए गठबंधन से जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा चुनावी मैदान में हैं तो महा गठबंधन से राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन चुनावी मैदान में हैं।
17 प्रत्याशी मैदान में
वहीं जनसुराज उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर विनायक गौतम चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो शिक्षक नेता बंसीधर बृजवासी सहित कल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं। तिरहुत प्रमंडल के 4 जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली के स्नातक मतदाता ने मतदान किया है। मतगणना होना है और अब यह देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है।
मणिभूषण की रिपोर्ट