bihar police - बड़े आकार के आभूषण पहनकर कर रहीं थी ड्यूटी, एसएसपी ने चार महिला पुलिसकर्मियों पर कर दी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

bihar police - बड़े आकार के आभूषण पहनकर कर रहीं थी ड्यूटी, ए

Chhapra - बड़े आकार के गहने और आभूषण पहनकर ड्यूटी करना चार महिला पुलिसकर्मियों को भारी  पड़ गया. एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान उन्हें इन गहनों को पहने हुए देख लिया और उन पर विभागीय कार्र्वाई करते हुए वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही चारों को शोकॉज भी किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में सिपाही/1447 प्रीति कुमारी, बीएसएपी/ 559 अनु कुमारी, बीएसएपी/412 दिपाली साह एवं बीएसएपी / 155 बिन्दु कुमारी द्वारा अपने कर्त्तव्य का निर्वहन न करते हुए जानबूझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रिय थी।

वह ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किए हुए थी। जिसके  बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

उल्लेखनीय हो कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कर्त्तव्य पालन के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बड़े आकार के आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां एवं अन्य श्रृंगार प्रसाधन का पहनावा प्रतिबंधित किया गया है। 

जिसे पत्र के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को अनुपालन करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही इसके बारे में अपराध गोष्ठी में भी बताया गया है। इसके बावजूद भी उक्त महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया गया।