जानिए आत्मघाती हमला करने वाले Harop Drone की खूबिया जिसके सटीक स्ट्राइक से पाकिस्तान का रडार प्रणाली हुआ ध्वस्त,मचाया कोहराम

What is Harop Drone in Hindi-'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके में कई आतंकी ठिकानों और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' प्रकार का ड्रोन दुश्मन के रडार सिग्नल को पकड़कर सटीक तरीके से आत्मघाती हमला करता है.

जानिए आत्मघाती हमला करने वाले Harop Drone की खूबिया जिसके सट
आत्मघाती हमला करने वाला Harop Drone की खूबिया - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए और हताश पाकिस्तान ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक कम से कम 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली ध्वस्त कर दी. इसी दौरान भारतीय सांय बालो के हमलों में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और मेहमूना जोया जैसे इलाकों में चार आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भिंबर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्थित पांच अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया.भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को निशाना बनाने के लिए इजरायली तकनीक से लैस हारोप ड्रोन का उपयोग किया. यह 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' प्रकार का ड्रोन दुश्मन के रडार सिग्नल को पकड़कर सटीक तरीके से आत्मघाती हमला करता है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह घंटों तक हवा में मंडराकर लक्ष्य खोजता है और स्वायत्त रूप से हमला करता है. आइये जानते है इस की खूबिया

 

क्या है हारोप ड्रोन? 

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान में खौफ की अलामत बना हारोप ड्रोन एक अत्याधुनिक 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' है, जो ड्रोन और मिसाइल का संयोजन है. इसे विशेष रूप से दुश्मन की रडार प्रणालियों और वायु रक्षा प्लेटफार्मों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. हारोप ड्रोन उच्च-विस्फोटक वारहेड से लैस होता है और इसमें एंटी-रेडिएशन (AR) सीकर प्रणाली होती है, जो इसे emitting यानी रेडिएशन छोड़ रहे लक्ष्यों को स्वतः ढूंढ कर नष्ट करने की क्षमता देती है. ये ड्रोन दिन-रात और किसी भी मौसम में, GNSS (सैटेलाइट सिस्टम)-रहित या बाधित युद्ध क्षेत्रों में 9 घंटे तक गहराई में हमला करने में सक्षम है.

Nsmch

 

हारोप ड्रोन की विशेषताएं 

इजरायल में बनाए गए हारोप (Harop) ड्रोन का इस्तेमाल किया. ये ड्रोन विशेष रूप से दुश्मन की रडार प्रणाली को खत्म करने के लिए डिजाइन किए गए हैं और 'शत्रु वायु रक्षा दबाव (SEAD)' अभियान में प्रयोग किए जाते हैं. यह बेहद एडवांस तकनीक का वारफेयर ड्रोन है. इसकी विशेषताएं इस प्रकार है..

लॉइटरिंग क्षमता: हारोप ड्रोन लक्ष्य क्षेत्र के ऊपर 9 घंटे तक मंडरा सकता है, जिससे यह सही समय पर हमला करने में सक्षम होता है. 

स्वायत्त संचालन: यह ड्रोन इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सीकर के माध्यम से लक्ष्य की पहचान कर सकता है और बिना मानव हस्तक्षेप के हमला कर सकता है. 

उच्च सटीकता: हारोप ड्रोन 16 किलोग्राम के विस्फोटक वारहेड से लैस होता है और 1 मीटर से कम की सर्कुलर एरर प्रोबेबिलिटी (CEP) के साथ अत्यधिक सटीकता से लक्ष्य को नष्ट कर सकता है. 

एंटी-रेडिएशन क्षमता: यह ड्रोन सक्रिय रडार उत्सर्जन का पता लगाकर उन्हें निशाना बनाता है, जिससे दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय किया जा सकता है. 

मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म: हारोप ड्रोन को मोबाइल ग्राउंड वाहनों या नौसैनिक प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यह विभिन्न इलाकों में तैनात किया जा सकता है.