Naxali Encounter - एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर सहित 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Naxali Encounter - सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनाम नक्सली कमांडर सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है।

 Naxali Encounter - एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर

N4N Desk - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले मेंगुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।मैनपुर के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले केएसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम मौके पर पहुंची, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। इनमें सात आटोमेटिक हथियार शामिल हैं। कई नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।

वहीं सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मनोज उर्फमोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को भी मार गिराया है. नक्सली कमांडर मनोज पर एक करोड़ रुपए का इनाम था। 

जानकारी के अनुसार नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण सेंट्रल कमेटी का मेंबर था। यही नहीं उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम भी था। गुरुवार को सुरक्षाबलों को मोडेम बालकृष्ण के जंगलों में नक्सलियों के साथ छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इसे घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने दी जानकारी

रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि विशेष कार्य बल (STF), CRPF कीकोबरा कमांडो बटालियन और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान इस अभियान में शामिल हैं.