Chhattisgarh naxalite Encounter - मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

Chhattisgarh naxalite Encounter - छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों में सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं एक जवान शहीद हो गया है। नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ अभी भी जारी होने की बात कही जा रही है।

Chhattisgarh naxalite Encounter - मुठभेड़ में सुरक्षा बलों न

n4n desk - छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने अलग अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में 24 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में 20 बीजापुर और चार नक्सली कांकेर जिले में मार गए है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की बात कही गई है। शहीद जवान DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) में कार्यरत था। बताया जा रहा है नक्सलियों के साथ  पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके में और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर जारी है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया है कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। मारे गए नक्सलियों के शव और कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

बीजापुर में मुठभेड़

पुलिस अधिकारी ने बताया कि  बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर इलाके (बीजापुर) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सर्चिंग आपरेशन तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा इस मुठभेड़ में अब 18 नक्सली मारे गए हैं, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने अपनी जान दे दी। 

अमित शाह ने दी जानकारी

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन कीसमावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।

NIHER

इधर, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। यहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Nsmch
Editor's Picks