गुजरात के बनासकांठा के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, ब्लास्ट की वजह से उड़ गए परखच्चे, अब तक 17 की मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद कई लोग मलबे में दब गए। जांच के आदेश दिए गए हैं।

Gujarat Firecracker Factory Blast
Gujarat Firecracker- फोटो : social media

Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी के अनुसार, आग लगने के बाद फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिससे इमारत के कुछ हिस्से ढह गए।मलबे में कई श्रमिक फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटनास्थल की तस्वीरों में भीषण आग और इमारत के अवशेष दिखाई दिए।

NIHER

फैक्ट्री का स्लैब गिरा, 200 मीटर दूर तक बिखरा मलबा

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा,आज सुबह डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। दमकल विभाग ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई मजदूर झुलस चुके थे।"विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब पूरी तरह गिर गया।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम का मलबा 200 मीटर दूर तक उछल गया।

Nsmch

कितने लोग हताहत हुए?

अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, और 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के वक्त फैक्ट्री में 20 से अधिक लोग मौजूद थे, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मृतकों के शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखरे मिले

ब्लास्ट के कारण फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए।कई श्रमिकों के शरीर के अंग घटना स्थल से दूर तक बिखर गए।जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।

क्यों हुआ इतना बड़ा विस्फोट?

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गोदाम में आग लगी, वहां केवल भंडारण की अनुमति थी।लेकिन यहां पटाखा निर्माण का काम भी किया जा रहा था, जो अवैध था।दावा किया जा रहा है कि गोदाम में रखे बॉयलर के कारण भीषण आग लगी।

मालिक हुआ फरार, जांच के आदेश

विस्फोट के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया।पुलिस ने डीसा जीआईडीसी अग्निकांड की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट एक गंभीर लापरवाही

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में हुआ पटाखा फैक्ट्री विस्फोट एक गंभीर लापरवाही का परिणाम है। अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। विस्फोट के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया, और सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह घटना फिर से दिखाती है कि गैर-कानूनी औद्योगिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी की जरूरत है।