Bihar Politics: अपराधिक छवि के हैं..राजवल्लभ पर भड़के तेजप्रताप यादव, भाई तेजस्वी और उनकी पत्नी पर दिया था विवादित बयान
Bihar Politics: नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर विवादित बयान दिया था, तेजस्वी यादव की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी थी, इस मामले में अब तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया था।

Bihar Politics: बलात्कार के आरोप में जेल से बरी होकर आए नवादा के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर बड़ा हमला बोला। राजवल्लभ यादव ने लालू यादव के दोनों बेटों की शादियों पर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को लेकर भी विवादित बयान दिया। जिसे सुनते ही परिवार और पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप भड़क गए। तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राजवल्लभ यादव को अपराधिक छवि का बताया।
राजवल्लभ पर भड़के तेजप्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि राजवल्लभ यादव अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, ऐसे लोगों को मैं नहीं जानता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पतन होना तय है और इन्हीं कारणों से उन्हें राजद से निष्कासित किया गया था। दरअसल, तेज प्रताप यादव रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। प्रभात सिनेमा चौक स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे बाबा गरीबनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए। हालांकि चंद्रग्रहण का सूतक लग जाने के कारण वे दर्शन नहीं कर सके। इस दौरान मुख्य पुजारी विनय पाठक और अन्य पुजारियों ने उनका स्वागत किया।
राजवल्लभ यादव के बयान से बवाल
गौरतलब हो कि, राजवल्लभ यादव ने कहा था कि ये लोग जात-पात सब खाली वोट ला करता है और शादी करना होता है तो कहां करता है। आगे उन्होंने कहा कि क्या जरुरत थी लालू यादव को पंजाब हरियाणा में जाकर शादी कराने का यहां यादव की लड़की नहीं है.. लड़की लाना है कि जर्सी गाय लाना है। यहां भी तो लड़की है ना। जिससे शादी कर सके। जिसके बाद उन्होंने तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि एक से शादी किए भी तो उसको भगा दिए।