LATEST NEWS

PM Modi Successor: सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा, जानें कौन हो सकता है पीएम मोदी का उत्तराधिकारी

ताजा सर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाते हैं तो बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल कर सकती है। नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माना गया है, जबकि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में अगला प्रधानमंत्री बनने की टक्कर है।

PM Modi Successor: सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा, जानें कौन हो सकता है पीएम मोदी का उत्तराधिकारी
PM Modi- फोटो : SOCIAL MEDIA

PM Modi Successor: हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कई राज्यों में शानदार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत कर ली है। अब एक ताजा सर्वे में यह दावा किया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अकेले दम पर बहुमत हासिल कर सकती है। सर्वे के अनुसार, बीजेपी 281 सीटें जीत सकती है, जिससे वह स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लेगी, जबकि कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती दिख रही है।

कांग्रेस की सीटों में गिरावट की संभावना

इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे में बताया गया कि कांग्रेस की सीटें घटकर 78 तक आ सकती हैं, जबकि बीजेपी की 281 सीटें होंगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली थीं, और कांग्रेस को 99। यह दिखाता है कि बीजेपी की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है, जबकि कांग्रेस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है।

नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन?

सर्वे में यह भी सवाल उठाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसमें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 26.8% लोगों ने अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई, जबकि 25.3% लोगों ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में राय दी।

मोदी अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

सर्वे में यह भी पूछा गया कि अब तक देश का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन रहा है। 50.7% लोगों ने नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री माना। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 13.6% वोट मिले, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी को 11.8% और इंदिरा गांधी को 10.3% वोट मिले।

सर्वेक्षण का निष्कर्ष

यह सर्वे सी-वोटर एजेंसी द्वारा किया गया है, जिसमें 2 जनवरी से 9 फरवरी के बीच देशभर के 54,418 लोगों से बातचीत की गई। इसके अलावा पिछले 24 हफ्तों में 70,000 से अधिक लोगों की राय लेकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया। सर्वे एजेंसी का दावा है कि कुल 1,25,123 लोगों से बात कर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

सर्वे के नतीजे 

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी की लोकप्रियता एक बार फिर चरम पर है और अगर अभी चुनाव होते हैं, तो पार्टी बहुमत हासिल कर सकती है। वहीं, नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हुए हैं, जिससे यह भी साफ होता है कि उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है।


Editor's Picks