जम्मू कश्मीर में बादल फटा, मचैल माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता

Srinagar - जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीज़न में बादल फटने का मामला सामने आया है। पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है, जहां पर लोग धार्मिक यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे.बादल फटने की घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जिसमें 15 लोगों के मौत होने की खबर है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं घटना होने के बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू हुआ किया गया है।इसके साथ ही, कश्मीर के राजौरी औरमेंढर से भी बाद फटने की जानकारी सामने आई है।
यहां हुआ हादसा
हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए चशोटी गांव पहुंचे थे। यह यात्रा का पहला पड़ाव है। बादल वहीं फटा है, जहां से यात्रा शुरू होने वाली थी। यहां श्रद्धालुओं की बसें, टेंट, लंगर और कई दुकानें थीं। सभी बाढ़ के पानी में बह गए।
हर साल आते हैं हजारों श्रद्धालु
मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी। यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है और इसमें पद्दर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क पर गाड़ियां जा सकती हैं। उसके बाद मचैल तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा होती है।
मौके पर टेंट लगे हुए थे और श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई थी, तभी अचानक बादल फटने की घटना हुई। बादल फटने वाली जगह तक जाने वाली सड़क बह गई है. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।