कांग्रेस ने एनआईए से मांगे सबूत, पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तानी कैसे, पूछा – भारतीय भी हो सकते हैं हमलावर

कांग्रेस ने एनआईए से मांगे सबूत, पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्

N4N Desk - कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आ गया है। कांग्रेस ने पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने पर ही सवाल खड़ा कर  दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने एक बयान में कहा है कि एनआईए को इसका सबूत देना चाहिए कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान से आए थे। 

चिदबंरम यहीं पर नहीं रूके। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करनेवाले आतंकी भारतीय भी हो सकते हैं। चिदंबरम ने क इंटरव्यू में कहा, ‘वे (NIA) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया? क्या NIA ने आतंकवादियों की पहचान की है या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों।

ऑपरेशन सिंदूर पर मांगा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है. देश को विश्वास में नहीं लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर को कई सप्ताह हो गए हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, केवल रोका गया है और समाप्त नहीं किया गया है. यदि हां, तो उसके बाद क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसा दूसरा हमला रोकने के लिए कोई कदम उठाया है? दूसरा, आतंकवादी हमलावर कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान भी क्यों नहीं की?  

पाकिस्तान के वकील बन गए हैं कांग्रेसी नेता

इधर पी. चिदबंरम के बयान के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठा दिया है। भाजपा आईटी सेल हेड  अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी की है। जब भी हमारी सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है। कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील ज्यादा लगते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस हमेशा दुश्मन को बचाने में जुट जाती है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- कांग्रेस अब गद्दार संगठन बन चुकी है। आज जो कांग्रेस अपनी आजादी की लड़ाई में भागीदारी पर गर्व करती है, उसकी क्या हैसियत रह गई है। राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करते हैं। इनके ऊपर भारी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इन्होंने देश को बेचने की ठान ली थी, लेकिन बीच में प्रधानमंत्री मोदी आ गए। अब ये मजबूत नेतृत्व पचा नहीं पा रहे हैं।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल- उन्हें यह सवाल राज्यसभा में पूछना चाहिए। जब चर्चा सदन में होनी है, तो वह इसे बाहर क्यों उठा रहे हैं। भारत सरकार आज लोकसभा में उनके हर सवाल का जवाब देगी।