भारतीय सेना प्रमुख ने कमांडरों को दिए पूर्ण अधिकार पाकिस्तान गर करे सीजफायर का उल्लंघन दे मुँह तोड़ जवाब: DGMO

N4N डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. सीजफायर समझौते पर सहमति जताने के तीन से चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया.सीजफायर उल्लंघन करने को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई. इया बाबत भारतीय सेना संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी की वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स की ओर से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती मौजूद रहे.प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव से हुई.इस दौरान बताया DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि मेरी पाकिस्तान के DGMO से कल दोपहर 3:35 बजे संपर्क हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 10 मई 2025 शाम 5:00 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर और एयर इंट्रूजन पर विराम लगा, जैसा कि पाकिस्तान के DGMO ने प्रस्तावित किया था.
उन्होंने कहा कि हमने 12 मई 2025 दोपहर 12 बजे फिर से बात करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को मजबूत और दीर्घकालिक बनाने के तरीके पर चर्चा की जा सके. हालांकि, निराशाजनक रूप से पाकिस्तान सेना ने केवल कुछ घंटों में ही इन समझौतों का उल्लंघन किया और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ड्रोन आक्रमण करके यह तय किया कि वे हमारी सहमति का पालन नहीं करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और आज सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया, जिसमें हमनें इन उल्लंघनों को स्पष्ट रूप से बताया. साथ ही पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही. उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं.