Karina Kapoor property dispute:करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने पिता की संपत्तियों में मांगा हिस्सा, दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति विवाद में हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर को भेजा समन, मां रानी कपूर ने उठाए ये सवाल
Karina Kapoor property dispute:दिल्ली हाई कोर्ट में दिवंगत बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की संपत्ति विवाद का मामला तूल पकड़ चुका है। ...

Karina Kapoor property dispute: दिल्ली हाई कोर्ट में दिवंगत बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की संपत्ति विवाद का मामला तूल पकड़ चुका है। सोमवार को हुई सुनवाई में अदालत ने संजय की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को समन जारी किया है और उनसे सभी चल-अचल संपत्तियों की पूरी सूची पेश करने का आदेश दिया है।
करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांगा हिस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने पिता संजय कपूर की संपत्तियों में हिस्सा पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। बच्चों का दावा है कि अरबों की प्रॉपर्टी पर उनका हक बनता है।
अदालत ने मांगी संपत्ति की लिस्ट
जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रिया कपूर को दो हफ्ते के भीतर लिखित बयान दाखिल करना होगा। इसके बाद एक हफ्ते में उसका जवाब पेश किया जाएगा। हालांकि अदालत ने फिलहाल संजय कपूर की संपत्तियों पर यथास्थिति (status quo) लागू करने से इनकार कर दिया है।
प्रिया के वकील का पलटवार
प्रिया कपूर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नैयर ने तर्क दिया कि यह मुकदमा सुनवाई योग्य नहीं है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि मुकदमा दाखिल होने से मात्र छह दिन पहले ही करिश्मा के दोनों बच्चों को 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति ट्रस्ट से दी जा चुकी है। इतना ही नहीं, नैयर ने करिश्मा कपूर पर भी कटाक्ष किया और कहा कि “संजय से अलग होने के बाद करिश्मा पिछले 15 साल से कहीं नज़र नहीं आईं।”
मां रानी कपूर ने भी उठाए सवाल
सुनवाई के दौरान संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी वसीयत की वैधता पर सवाल खड़ा किया। उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि “यह कुछ अविश्वसनीय रूप से गलत है। 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति मेरी होनी चाहिए थी। मैं 80 साल की हूं।”
अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को
हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत की याचिका पर भी नोटिस जारी कर दिया है। अब इस हाई-प्रोफ़ाइल संपत्ति विवाद की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।