Mehul Choksi: मेहुल चोकसी बेल्जियम में अस्पताल से हुआ गिरफ्तार भारत ने किया प्रत्यर्पण का अनुरोध

Mehul Choksi Arrest: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भारत से भाग गया था, लेकिन अब बेल्जियम में पकड़ा गया है.

Mehul Choksi: मेहुल चोकसी बेल्जियम में अस्पताल से हुआ गिरफ्त
मेहुल चोकसी को गिरफ्तार- फोटो : Google

N4N डेस्क: भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है।बेल्जियम की संघीय लोक सेवा ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि भगोड़े भारतीय व्यवसायी मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में उसे हिरासत में रखा गया है। बेल्जियम का कहना है कि भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भी किया है।

आरोप क्या है? 

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। इन आरोपों के सामने आने के बाद दोनों देश छोड़कर भाग गए थे। इन लोगों ने पीएनबी की मुंबई के फोर्ट में स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मदद से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के जरिए बैंक से कर्ज पर रकम विदेशों में ट्रांसफर की थी।

Nsmch


भारत लाने की तैयारी शुरू

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाबत बताया जा रह है कि मेहुल को बेल्जियम पुलिस ने एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है तब से वह उनकी हिरासत में है. बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए बेल्जियम गया था. जैसे ही भारतीय एजेंसियों को उसकी मौजूदगी की खबर मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. सीबीआई और ईडी ने करीब तीन महीने पहले ही उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया था. चोकसी इतना चालाक है कि जब उसे लगा कि बेल्जियम में उसे पकड़ लिया जाएगा तो वह स्विट्ज़रलैंड भागने की योजना बना रहा था. इससे पहले ही भारतीय एजेंसियों की अपील पर बेल्जियम प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया.हालांकि अब मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि चोकसी बेल्जियम की अदालत में कानूनी दांव-पेंच आजमा सकता है. उसके वकील जमानत लेने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे उसे भारत लाने में थोड़ी देरी हो सकती है.