Earthquake Alert:आधी रात हिली धरती, भारत-म्यांमार क्षेत्र में भूकंप, कई जगहों पर लोगों ने महसूस किए तेज झटके, लोगों में खौफ का माहौल

Earthquake Alert: बीती रात जब ज़्यादातर लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती ने करवट ली और भारत से लेकर म्यांमार तक ज़मीन हिल गई।...

Earthquake Alert
आधी रात हिली धरती, भारत-म्यांमार क्षेत्र में भूकंप- फोटो : social Media

Earthquake Alert: बीती रात जब ज़्यादातर लोग गहरी नींद में थे, तभी धरती ने करवट ली और भारत से लेकर म्यांमार तक ज़मीन हिल गई। जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में रात करीब 02 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई, जबकि इसका केंद्र ज़मीन के पांच किलोमीटर नीचे था। झटके हल्के होने के बावजूद लोगों में डर का माहौल बन गया और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं, म्यांमार में भी रात के सन्नाटे को धरती की हलचल ने तोड़ दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागकर खुले मैदानों और पार्कों की ओर दौड़ पड़े।

हालांकि दोनों जगहों पर कंपन की तीव्रता कम रही, लेकिन लगातार आ रहे भूकंपों के झटकों ने लोगों के दिलों में खौफ और बेचैनी भर दी है। मौसम और आपदा विभाग के मुताबिक, फिलहाल दोनों क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है, मगर विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है।