Railway news - भारतीय रेलवे को मिले 14 नए डीआरएम, पहली बार पति-पत्नी को एक साथ मिली जिम्मेदारी
Railway news - भारतीय रेलवे ने विभिन्न रेल मंडलों के लिए 14 डीआरएम की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति की सबसे खास बात यह है कि पहली बार एक दंपती को एक ही आदेश में दंपती को डीआरएम बनाया गया है।

New delhi - एशिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे ने विभिन्न रेल मंडलों के लिए 14 डीआरएम की पोस्टिंग की है। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इन 14 डीआरएम में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही आदेश में पति – पत्नी को डीआरएम बनाया गया है। जहां सुदेशना सेन को गुंटूर का डीआरएम बनाया गया है, वहीं मुदित मित्तल को मैसूर का डीआरएम बनाया गया है।
DRM पद पर पदस्थ इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
राजू पी भड़के (आईआरएसई)- डीआरएम, वडोदरा (पश्चिम रेलवे) और जीतेंद्र सिंह (आईआरएसईई)।
पन्ना लाल (आईआरएसई)- डीआरएम, सेलम (दक्षिणी रेलवे) पंकज कुमार सिन्हा (आईआरएसएस) के स्थान पर।
रजनीश अग्रवाल (आईआरटीएस)- डीआरएम, प्रयागराज (उत्तर मध्य रेलवे) और हिमांशु भदोनी (आईआरएसई)।
उदय सिंह मीना (आईआरएसएमई)- डीआरएम, दीन दयाल उपाध्याय (पूर्व मुगलसराय), पूर्व मध्य रेलवे के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता (आईआरएसएसई)। प्रदीप लक्ष्मणराव कामले (आईआरएसएमई)- डीआरएम, नांदेड़ (दक्षिण मध्य रेलवे) और नीति सरकार (आईआरएएस)।, अखिलेश मिश्रा (आईआरएसएमई)- डीआरएम, धनबाद (पूर्व मध्य रेलवे) और कमल किशोर सिन्हा (आईआरटीएस)।, सुभाष सी चौधरी (आईआरएसईई)- डीआरएम, संबलपुर (पूर्व तट रेलवे) तुषार कांत पांडे (आईआरएसई) के स्थान पर। एमडी मंजर हुसैन (आईआरएसईई)- डीआरएम, तिनसुकिया (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) वाइस-उत्तम प्रकाश (आईआरएसएमई)।, सुनील कुमार वर्मा (आईआरएसएसई)- डीआरएम, लखनऊ (उत्तर रेलवे) एसएम शर्मा (आईआरएसएमई) के स्थान पर।, मुदित मित्तल (आईआरएएस)- डीआरएम, मैसूरु (दक्षिण पश्चिम रेलवे) और शिल्पी अग्रवाल (आईआरएएस)।, सुदेशना सेन (आईआरएएस)- डीआरएम, गुंटूर (दक्षिण मध्य रेलवे) एम रामकृष्ण (आईआरएसईई) के स्थान पर।, राजीव सक्सेना (आईआरएसएस)- डीआरएम, सियालदह (पूर्वी रेलवे) और दीपक निगम (आईआरएसएमई)।, अनुराग त्रिपाठी (आईआरपीएस)- डीआरएम, जोधपुर (उत्तर पश्चिम रेलवे) पंकज कुमार सिंह (आईआरएसईई) के स्थान पर।