bihar politics - आखिरकार लालू यादव से मिलने पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू, जानें कैसी रही दोनों की पहली मुलाकात
bihar politics - लंबे समय से लालू यादव से दूरी बनाकर चल रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु ने आखिरकार उनसे मुलाकात की है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात दिल्ली एम्स में हुई है। जहां कृष्णा अल्लवारु लालू जी का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे।

New delhi - बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावारू ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए पहुंचे है। बिहार कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद कृष्णा अल्लावारु की लालू यादव से यह पहली मुलाकात है। दोनों की यह मुलाकात नई दिल्ली एम्स में हुई है। जहां कृष्णा अल्लवारु लालू यादव का कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ समय तक मुलाकात हुई है।
दिल्ली एम्स में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु, फोटो - धीरज सिंह
बता दें कि कृष्णा अल्लवारु अब तक लगातार लालू यादव से मिलने से परहेज करते रहे हैं। पटना में कई बार आने के बावजूद वह लालू यादव से मिलने नहीं गए थे। यहां तक कि कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से बिहार चुनाव साथ लड़ने की घोषणा के बाद भी वह लालू यादव से नहीं मिले थे। ऐसे में अब लालू यादव से उनकी यह मुलाकात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
कैसी है लालू यादव की तबीयत
पिछले दिनों पीठ में सूजन समेत विभिन्न समस्याओं की शिकायत के बाद से लालू यादव दिल्ली एम्स में एडमिट हैं। लालू यादव की तबियत में काफी सुधार है, डॉक्टर के मुताबिक १-२ दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे