Pahalgam terror attack - सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने माना सुरक्षा में हुई चूक, हर कार्रवाई को मिलेगा विपक्ष को सपोर्ट
Pahalgam terror attack - केंद्र सरकार ने माना है कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सुरक्षा में चूक के कारण हुआ। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

New Delhi - पहलगाम हमला सुरक्षा में चूक का नतीजा थी। केंद्र सरकार ने यह स्वीकार किया है। आज आतंकी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने पहली बार माना है कि सुरक्षा के चूक के कारण ही आतंकी अपने मकसद में कामयाब हुए और 28 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विपक्ष ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं। विपक्षी सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे।
सरकार का कहना था कि आमतौर पर इस रूट को जून के महीने में खोला जाता है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है क्योंकि अमरनाथ यात्रा के यात्री इस जगह पर रेस्ट करते हैं. इस बार लोकल टूर ऑपरेटर्स ने सरकार को बिना जानकारी दिए हुए वहां पर टूरिस्ट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी और 20 अप्रैल से वहां पर टूरिस्ट को ले जाना शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी लोकल अथॉरिटीज को नहीं थी इस वजह से वहां पर डेप्लॉयमेंट नहीं किया गया .क्योंकि इस जगह पर अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले डेप्लॉयमेंट हर साल जून के महीने में होता है.
इस दौरान बैठक में मौजूद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इंटेलिजेंस चूक और वहां पर प्रॉपर सुरक्षा डेप्लॉयमेंट की बात उठाई. राहुल गांधी ने भी पूछा कि उपर जहां घटना हुई वहां सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे? कहा कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। सरकार आतंकी कैंपों को नष्ट करने के लिए कड़े कदम उठाए।
इससे पहले दो घंटे चली बैठक में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।